द फॉलोअप डेस्क
गांधीनगर लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी और गृह मंत्री अमित शाह चुनाव जीत गए हैं। दूसरे शब्दों में BJP ने गुजरात में गांधीनगर सीट से जीत हासिल कर अपना खाता खोल लिया है। बता दें कि इस बार के आम चुनाव में बीजेपी की अुगआई में एनडीए और इंडिया गठबंधन के बीच लगातार कड़ा मुकाबला जारी है। गांधीनगर लोकसभा सीट पर तीसरे फेज में 7 मई को वोटिंग हुई थी। यहां से बीजेपी की ओर से अमित शाह चुनाव मैदान में थे, जिन्हों ने जीत हासिल की है। गौरतलब है कि अमित शाह काउंटिंग शुरू होने के कुछ देर बाद से ही लाखों वोट से आगे चलने लगे थे। शाह ने अंत तक बढ़त बनाये रखी और जीत हासिल की।
पूर्व सीएम चरणजीत सिंह चन्नी चुनाव जीते
पंजाब में कांग्रेस नेता और पूर्व सीएम चरणजीत सिंह चन्नी जीत गये हैं। वे जालंधर सीट से विजयी घोषित किये गये हैं। दूसरे शब्दों में कहें तो पंजाब की 13 में से एक सीट कांग्रेस के खाते में आ गयी है। यह नतीजा कांग्रेस के लिए खुशखबरी लेकर आया है। यहां की जालंधर सीट से पूर्व सीएम चरणजीत सिंह चन्नी चुनाव जीत गए हैं। बता दें कि चरणजीत सिंह चन्नी का मुख्य रूप से मुकाबला बीजेपी के सुशील कुमार रिंकू से था। रिंकी चुनाव से पहले ही बीजेपी में शामिल हुए थे।
हमें फॉलो करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें -